आरा जंक्शन पर खड़ी गाड़ी में वृद्ध महिला की संदेहास्पद मौत
आरा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर खड़ी सवारी गाड़ी के इंजन से सटी तीसरी बोगी में शुक्रवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.
आरा.
आरा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर खड़ी सवारी गाड़ी के इंजन से सटी तीसरी बोगी में शुक्रवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत वृद्ध महिला रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घुसेयां खुर्द गांव वार्ड सात निवासी स्व कैलाशपति चौधरी की 69 वर्षीया पत्नी फुलवंती कुंवर हैं. इधर मृतक के बड़े बेटे प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वह आठ जून को गांव के ही एक महिला के साथ ट्रेन से मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम घूमने गयी थी. इसके बाद वह 14 जून की रात ट्रेन से आरा स्टेशन ट्रेन पर उतरी. उसके बाद आरा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर बिक्रमगंज जाने के लिए सवारी गाड़ी पर चढ़ी थी. उसी बीच ट्रेन में ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद आरा रेल पुलिस द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन आरा रेल थाना पहुंचे. जिसके पश्चात पुलिस ने अपने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जबकि पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत अत्यधिक वृद्ध होने के कारण स्वाभाविक मौत होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतका को तीन पुत्र प्रमोद, संतोष, प्रदीप व दो पुत्री रितु एवं संगीता है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.करेंट की चपेट में आने से छात्र की मौत : आरा.
संदेश थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव में शनिवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृत छात्र संदेश थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव निवासी श्रीमन नारायण सिंह का 20 वर्षीय से पुत्र अमरजीत कुमार है एवं स्नातक का छात्र था. इधर मृत छात्र के पिता श्रीमन नारायण सिंह ने बताया कि वह राजमिस्त्री हैं और शनिवार की सुबह काम पर गये हुए थे. इसी बीच उनका बेटा गांव में स्थित छलका की ओर टहलने के लिए निकला था. जहां बिजली का तार पहले से टूट कर गिर पड़ा था. टहलने के दौरान वह उसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी. सूचना पाकर वह फौरन वहां पहुंचा और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंचे और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने एक भाई व एक बहन में बड़ा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां हीरामुनी देवी एवं एक छोटी बहन मिनी कुमारी है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृत छात्र की मां हीरामुनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है