आरा.
सदर अस्पताल में कई विभागों में व्याप्त कुव्यवस्था व अनियमितता को लेकर प्रभात खबर ने 20 नवंबर को पृष्ठ संख्या तीन पर ””””सदर अस्पताल के एक्स-रे व कैंसर जांच में ताला”””” हेडिंग से लीड खबर प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और बुधवार की सुबह ही जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सदर अस्पताल पहुंचकर हर विभाग में जांच शुरू कर दी. अचानक से डीएम के अस्पताल पहुंचते ही कर्मचारियों से लेकर सीएस तक में खलबली मच गयी. इस दौरान अस्पताल में मिली गड़बड़ी पर डीएम ने सिविल सर्जन से लेकर कर्मचारी एवं टेक्नीशियन तक को फटकार लगायी तथा मरीजों के साथ खिलवाड़ नहीं करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों और अन्य कर्मियों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता की स्थिति आदि की जांच की. साथ ही मरीजों से फीडबैक लिया और उन्हें मानक के अनुरूप बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में अधिकारियों सहित कर्मचारियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही. जिलाधिकारी की फटकार के बाद सभी अपने काम पर मुस्तैदी से जुट गये.पूरे दिन तेवर में दिखे अधिकारी व कर्मी :
जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद बुधवार को पूरे दिन सदर अस्पताल के कर्मचारी एवं अधिकारी तेवर में दिखे. व्यवस्थित ढंग से काम होते रहा. इससे मरीजों को काफी लाभ मिला. इस कारण मरीजों में खुशी का माहौल था.पूरे दिन में हुए 150 मरीजों के एक्स-रे :
प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद जिलाधिकारी के एक्शन में आने एवं सदर अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों सहित कर्मचारियों को फटकार लगाने के बाद पूरे दिन अस्पताल में मरीजों का एक्स-रे होते रहा. इस दौरान लगभग 100 से अधिक मरीजों का एक्स-रे किया गया. पंक्ति में लगकर मरीज अपना एक्स-रे करा रहे थे. वहीं, लगभग 20 मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया गया. कई मरीजों का कहना था कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं को अस्पताल प्रबंधन इसी तरह मरीजों को उपलब्ध कराता रहे, तो मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. उन्हें बाहर जाकर इस काम को करना नहीं पड़ेगा एवं जेब खाली नहीं करना पड़ेगा. अच्छी व्यवस्था पर लोगों ने प्रभात खबर और जिलाधिकारी को दिया धन्यवाद : सहार से इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे अजय कुमार ने कहा कि मैं पिछले कई महीने से यहां आ रहा हूं, लेकिन आज जो व्यवस्था, ऐसी व्यवस्था इससे पहले नहीं देखी. इसके लिए मैं प्रभात खबर अखबार और जिलाधिकारी को धन्यवाद कहूंगा. न अखबार में खबर छपती न डीएम साहेब और न व्यवस्था सुधरती. वहीं बड़हरा के पहुंचे राहुल सिंह ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था हर दिन मिले तो मरीजों को बाहर क्यों जाना पड़ेगा. इसके लिए डीएम व प्रभात को मैं धन्यवाद कहूंगा. वहीं शहर के मीरगंज से पहुंची सबीना ने भी प्रभात खबर और जिलाधिकारी को धन्यवाद कहा.अधिकारी ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण :
अगिआंव. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगिआंव में बुधवार को अमूल्य रतन एसडीसी व उनके टीम के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. करीब दो घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अस्पताल में सफाई, अटेंडेंस रजिस्टर, डॉक्टर की उपलब्धि, दवा भंडार में मौजूदा दवाई, एएनएम रोस्टर सहित अन्य मुद्दों पर निरीक्षण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है