भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव ने गेहूं क्रय केंद्र का लिया जायजाएफसीआइ गोदाम पर ही गेहूं बचे किसान : संजीव
किसानों से गेहूं की उपज, खरीदारी सहित कृषि से जुड़े विभिन्न विषयों पर बातचीत कर सुझाव भी दिया
जगदीशपुर. प्रखंड के नयका टोला स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गेहूं क्रय केंद्र का बुधवार को भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने जायजा लिया. मौके पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ एन सरवन कुमार, कार्यकारी निदेशक, आंचलिक कार्यालय, कोलकाता के एस अरुणाचलम, एफसीआइ मुख्यालय नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक (एफसीआइ इडी) अजीत सिन्हा, महाप्रबंधक एफसीआइ बिहार (जीएम) अमित भूषण, डीएम महेंद्र कुमार, डीडीसी विक्रम वीरकर और एसडीएम संजीत कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान संजीव चोपड़ा ने क्रय केंद्र का निरीक्षण कर मौजूद किसानों से गेहूं की उपज, खरीदारी सहित कृषि से जुड़े विभिन्न विषयों पर बातचीत कर सुझाव भी दिया. साथ ही किसानों से राय भी ली. सचिव ने किसानों से एफसीआइ गोदाम पर गेहूं बेचने की अपील की. उन्होंने किसानों से बताया कि भारत सरकार की योजना है कि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके. किसानों के बीच में कोई बिचौलिया नहीं रहे. बताया कि बिहार में एक साल में लगभग 75 लाख मीटरिक टन गेहूं का उत्पादन होता है और पीएम गरीब कल्याण योजना में लगभग 15 लाख मीटरिक टन गेहूं का खपत होता है. ऐसे में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत सभी कार्ड धारकों को गेहूं दिया जाता है, जिससे लाभार्थियों को लाभ मिलता है. ये लाभार्थी आप सभी के बीच के रहनेवाले हैं. अब तक 852.5 क्विंटल गेहूं की खरीदारी, 15 जून तक पांच हजार मीटरिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य एफसीआइ के ईडी ने कहा कि भोजपुर में एफसीआइ के कुल 05 केंद्र किसानों की सुविधाओं के लिए खोले गये हैं. 15 जून तक पांच हजार मीटरिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है. बताया कि जगदीशपुर में एक केंद्र खोला गया है. इस केंद्र माध्यम से एक हजार मीटरिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. अब तक 852.5 क्विंटल गेहूं की खरीदारी हो चुकी है. खरीद अधिकारी आदित्य कुमार झा ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल दर से गेहूं लिया जा रहा है. ये रहे मौजूद इस मौके पर एफसीआइ मंडल प्रबंधक पटना के कुमार अभिषेक, सहायक महा प्रबंधक (गुण नियंत्रण) सुनील कुमार, प्रबंधक कमलेश चांद, गेहूं क्रय केंद्र के खरीद अधिकारी आदित्य कुमार झा, भुगतान अधिकारी आलोक कुमार. ककिला पंचायत के पलियां गांव के किसान गंगा सागर राय, सेतनाथ राय, वेंगकटेश राय, त्रिलोकी राय, प्रभुनाथ राय, गुड्डू राय, शिवम राय, वीरा सिंह वेदप्रकाश रॉय, विष्णु भगवान पांडे और परसिया पंचायत के हाटपोखर गांव के किसान विजय चौबे , पंकज कुमार जितेंद्र चौबे, कन्हैया चौबे, पिंटू चौबे, जुगुल चौबे अशोक राय, दसरथ यादव सहित अन्य मौजूद रहे.