कोईलवर.
सूबे के इकलौते मानसिक अस्पताल बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध संस्थान कोईलवर में प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई. प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की. बैठक के दौरान कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई, जिसमें संस्थान में प्रस्तावित 321 बेड में बाकी पड़े 141 बेड की व्यवस्था 15 मार्च तक पूरा कर सौंपने का आदेश मंत्री ने दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने सीधे शब्दों में कहा कि 15 जून तक अस्पताल के बाकी पड़े कार्य पूरे हो जाने चाहिए. साथ ही इस भवन में मानसिक रोगियों के लिए 72 बेड का नशामुक्ति वार्ड संचालित करने का भी आदेश दिया. अस्पताल परिसर में मानसिक रोगियों के लिए खेल परिसर विकसित करने पर भी सहमति बनी. प्रबंध समिति के बीच बैठक के दौरान अस्पताल के बाहरी चहारदीवारी की मरम्मत व आंतरिक चहारदीवारी के निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने पर भी सहमति बनी. वहीं इससे अलग अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व कर्मियों के कैंपस में ही रहने को लेकर उनके लिए आवास निर्माण पर प्रस्ताव लिया गया. संस्थान बिमहास के भूतल जल संचयन प्रबंधन के क्रियान्वयन पर भी बैठक में मंत्री ने मुहर लगायी. इधर बैठक के दौरान मानसिक आरोग्यशाला तक पहुंचने में बालू लदे ट्रकों के परिचालन से मरीजों व परिजनों को हो रही परेशानी को लेकर संस्थान तक आने वाली दोनों ओर की सड़कों पर बालू लदे वाहनों का परिचालन बंद करने का आदेश दिया गया. बालू लदे ट्रकों के बिमहास की ओर आने वाली सड़क पर आवाजाही को मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई करते हुए बालू लदे ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाये जाने का निर्देश दिया. वहीं, दूसरी ओर अस्पताल के मुख्य द्वार से मुख्य सड़क तक खराब पड़े आरसीडी के रास्ते को बीएमआइसीएल को चौड़ीकरण के साथ पीसीसी सड़क बनाये जाने और सड़क पर लाइटिंग की व्यवस्था किये जाने का आदेश भी दिया. स्वास्थ्य प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में इसके अलावे कई एजेंडों पर चर्चा हुई, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह, बीएमआइसीएल के प्रबंध निदेशक निदेशक धर्मेंद्र कुमार, स्वास्थ्य समिति के सुहर्ष भगत, जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, विमहांस निदेशक जयेश रंजन के साथ साथ वित्त, गृह, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी समेत अस्पताल के मनोचिकित्सक व मनोवैज्ञानिक के साथ कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है