तरारी के प्राचीन देव वरुणार्क मंदिर का होगा विकास
बिहार सरकार के पहल पर देव को पर्यटक स्थल घोषित करने का दिया गया आश्वासन
तरारी.
प्रखंड अंतर्गत देव गांव स्थित अति प्राचीन देव वरुणार्क मंदिर को विकसित करने के लिए शुक्रवार को पदाधिकारियों ने धार्मिक स्थल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री की पहल पर पदाधिकारियों ने धार्मिक स्थल का निरीक्षण किया. काफी लंबे समय से इस मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग उठायी जा रही थी. अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, डीएसपी राहुल कुमार सिंह, तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर जब शुक्रवार को अचानक देव गांव स्थित इस धार्मिक स्थल पर पहुंचे, तो मुखिया समेत ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गयी. पदाधिकारियों ने मुखिया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अब इस मंदिर का कायाकल्प होने वाला है. बिहार सरकार की इस पर नजर है. संभवत मुख्यमंत्री का भी दौरा हो सकता है. पदाधिकारियों का इस धार्मिक स्थल का दौरा करने से देव समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों को आस जग गयी है कि अब यह मंदिर पर्यटक स्थल बन जायेगा. गांव की मुखिया शोभा देवी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त काल का यह सूर्य मंदिर सरकार और पर्यटक विभाग से अपेक्षित है. अब तक इस मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में दर्जा मिल जाना चाहिए था. वैसे मंदिर के कायाकल्प के लिए धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष किशोर कुणाल के द्वारा देव जाकर प्राचीन देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां और देव सूर्य मंदिर का जायजा लिया गया था. उनके द्वारा भी पर्यटक स्थल घोषित करने का आश्वासन दिया गया था. पुरातत्व विभाग द्वारा भी पुष्टि की गयी कि यह मंदिर अति प्राचीन गुप्तकालीन है. तरारी के विधायक और वर्तमान सांसद सुदामा प्रसाद ने वर्ष 2018 में पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की थी. उन्होंने विधानसभा में भी इस मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की मुद्दा उठाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है