तरारी में चोरी का आरोप लगा दुकान पर काम कर रहे किशोर की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने चार आरोपितों को किया गिरफ्तार, तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव में गुरुवार की रात हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:58 PM

तरारी/आरा.

तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव में गुरुवार की रात चोरी का झूठा आरोप लगाकर एक दुकानदार ने अपने ही दुकान पर काम कर रहे किशोर की बिजली के खंभे में बांधकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इलाज के दौरान तरारी पीएचसी में गुरुवार की मध्य रात्रि उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गयी है. वहीं, मृत किशोर के परिजन द्वारा दुकानदार सहित उसके पांच लोगों पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर बिजली के खंभे में बांधकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार मृत किशोर तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी धनोज कुमार उर्फ धनोज बारी का 16 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार है. मृतक के छोटे भाई गुंजन कुमार ने बताया कि वह अजय शर्मा के सीमेंट व छड़ की दुकान पर सीमेंट सहित अन्य सामान लोड करने का काम करता था. गुरुवार की रात उन लोगों द्वारा उस पर प्रकाश शर्मा के किराना दुकान में चोरी करने का झूठा आरोप लगाकर बिजली के खंभे से बांध दिया गया. उसके बाद उनके द्वारा बांस एवं लाठी-डंडों से उसे पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया गया. इसके बाद उनके द्वारा ही पुलिस को फोन कर उसे चोरी का आरोप लगा उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस उसे इलाज के लिए तरारी पीएचसी ले गयी, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरी ओर मृत किशोर के छोटे भाई गुंजन कुमार ने उसके दुकान मालिक अजय शर्मा, उसके पुत्र अभिषेक शर्मा, प्रकाश शर्मा, दीपक शर्मा एवं छोटू शर्मा पर अपने भाई पर चोरी करने का झूठा आरोप लगाकर उसे बिजली के खंभे में बांध उसकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने बताया कि मृतक अजय शर्मा की दुकान पर काम करता था और प्रकाश शर्मा की किराने की दुकान है. उन लोगों द्वारा उस पर किराना दुकान से चोरी करने का झूठा आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. सूचना पाकर हमलोग वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए तरारी पीएचसी ले आये, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़का गांव निवासी शंख शर्मा के पुत्र प्रकाश शर्मा, दीपक शर्मा, अजय शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा एवं फनी शर्मा के पुत्र छोटू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि मृत किशोर अपने दो भाई व चार बहन में पांचवें स्थान पर था. उसके परिवार में चार बहन रानी, पूजा, पायल व नेहा एवं एक छोटा भाई गुंजन कुमार है. मृतक की मां चमेली देवी की तीन वर्ष पूर्व कैंसर के कारण मौत हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version