केंद्र में ””इंडिया”” की सरकार बनी, तो देंगे 30 लाख नौकरी फटाफट, भाजपा होगी सफाचट : तेजस्वी

ूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गड़हनी व बड़हरा में की चुनावी सभा

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:31 PM

आरा/गड़हनी/बड़हरा. आरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत क्रमश: बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बभनगांवा और अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के गड़हनी में ””””इंडिया”””” समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद और अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार शिव प्रकाश रंजन के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव एवं वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी पहुंचे. सभा की अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव जवाहर लाल सिंह एवं संचालन राजद जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने किया. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. इसे बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ””””इंडिया”””” की सरकार बनने पर प्रतिवर्ष एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जायेगी. महिलाओं के खाते में साल में एक लाख रुपये खाता खटाखट देंगे. गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये तथा हर महीने दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे. आपलोग महागठबंधन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद और अगिआंव विधानसभा उप चुनाव प्रत्याशी शिव प्रकाश रंजन को भारी मतों से विजयी बनाएं. अपना मूड मिजाज रखिये टनाटन, टनाटन, टनाटन, नौजवानों को नौकरी तथा महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये आयेगा खटाखट, खटाखट, खटाखट और बीजेपी हो गयी सफाचट, सफाचट, सफाचट. जनता के मूड ने बता दिया है कि ””””इंडिया”””” की जीत की ओर है : दीपंकर : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि वर्तमान समय में मोदी सरकार झूठ और नफरत की बदौलत राजनीति कर रही है. जनता के मूड ने बता दिया है कि ””””इंडिया”””” की जीत की ओर है. मोदी के राज में पिछले 10 सालों में चार सौ से अधिक विधायकों को खरीदा गया. विपक्षी दलों को तोड़ा गया. उनके सरकार बनाने का यही फंडा है. संविधान को इन लोगों ने ताक पर रख दिया है. इस बार मोदी का जुमला नहीं चलने वाला है. उन्होंने कहा कि ””””इंडिया”””” की सरकार बनी तो हमलोग 10 किलो राशन और भोजन के अधिकार की गारंटी करेंगे. मोदी सरकार आरक्षण को खत्म कर रही : सहनी : वीआइपी के संरक्षक मुकेश साहनी ने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण को खत्म कर रही है. एयरपोर्ट, रेलवे, एलआइसी, बीएसएनएल सहित सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर निजी हाथों में सौंपा जा रहा है और निजी कंपनियां आरक्षण खत्म कर देंगी. इस मौके पर प्रत्याशी सुदामा प्रसाद, अगिआंव विधानसभा उप चुनाव प्रत्याशी शिव प्रकाश रंजन, विधायक राहुल तिवारी, राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया, पूर्व विधायक सरोज यादव, मुराद हुसैन, माले नेता कुणाल, रामबाबू पासवान, पूर्व विधायक अरुण यादव, सरोज यादव, अनवर आलम, लालदास राय, वीआईपी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बिंद, प्रमुख मुकेश सिंह यादव, राजद प्रवक्ता आलोक रंजन, युवा राजद जिलाध्यक्ष शैलेंद्र राम, अनिल सम्राट, अमित ठाकुर, धनजीत यादव, नंद किशोर यादव, रमाशंकर राय पंसस, अभ्युदय, ऐपवा नेत्री मीना तिवारी, संगीता सिंह, खेग्रामस नेता राजेश सहनी, शत्रुघ्न सहनी, प्रभु राय, श्रीनिवास यादव, उत्तम प्रसाद, मो. क्यामुद्दीन अंसारी, एकराम आलम, विनोद चंद्रवंशी, सीपी चक्रवर्ती, रवि रंजन, राजा रविंद्र समेत कई नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version