पैक्स चुनाव के दौरान हुई मारपीट पांच घंटे तक जाम रहा स्टेट हाइवे
वर्तमान पैक्स अध्यक्ष व प्रत्याशी अरविंद पांडेय और प्रत्याशी नीरज पांडेय उर्फ छोटे सिंह के बीच हुआ तकरार
तरारी.
प्रखंड के इमादपुर में पैक्स चुनाव के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अरविंद पांडेय उर्फ सोपाल पांडेय ने अपने घर के बगल में ही पोलिंग बूथ बना लिया. विष्णपुरा से प्रत्याशी नीरज सिंह उर्फ छोटे सिंह ने इसका विरोध किया, जिसके बाद बीडीओ अशोक कुमार एवं बीसीओ द्वारा खानापूर्ति करते हुए बूथ मध्य विद्यालय इमादपुर में स्थानांतरित कर दिया गया. इसके बाद भी बिशनपुरा, धोकराहा, जगजीवनापुर, राजपुर के मतदाता मंगलवार की सुबह से मतदान के लिए बारी-बारी मतदान करने पहुंच रहे थे. इस दौरान वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के समर्थकों द्वारा मतदान केंद्र के अंदर घुसकर शांति देवी पति स्व रामलखन पासवान का जबरन बैलेट छिन कर भागा दिया गया. जिसका विरोध नीरज सिंह उर्फ छोटे सिंह के समर्थकों ने विरोध किया, तो जमकर मारपीट की गयी, जिसमे विष्णपुरा के धीरज सिंह का सिर फट गया है व गंभीर चोट आयी. कई अन्य भी जख्मी हो गये हैं. मारपीट की घटना के बाद नीरज सिंह उर्फ छोटे सिंह के समर्थकों ने मंगलवार को बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे एसएच 102 मुख्य मार्ग को विष्णपुरा के पास जाम कर दिया. साथ ही वोट बहिष्कार की भी बात कही गयी. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी और पुलिस ने समझा बुझाकर सड़क जाम हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन नीरज सिंह उर्फ छोटे सिंह के समर्थकों द्वारा चुनाव रद्द करने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद इमादुर पंचायत के इमादपुर मध्य विद्यालय बूथ पर कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया.सड़क जाम कर बैठे नीरज सिंह और छोटे सिंह का समर्थकों ने कहा : सड़क जाम कर बैठे धीरज सिंह ने बताया कि इमादपुर से अरविंद पांडेय उर्फ सोपाल पांडेय प्रत्याशी हैं. मंगलवार की सुबह से मतदान शांति पूर्ण चल रहा था, लेकिन करीब 10 बजे के आसपास दो लोग बूथ के अंदर घुसकर जबरन महिला व पुरुषों का बैलेट छिन कर कहने लगे, जाओ तुम्हारा वोट पड़ जायेगा. जिसका विरोध करने पर प्रत्याशी के परिजनों व समर्थकों द्वारा जमकर मारपीट की गयी और विष्णपुरा, धोकराह, जगजीवनापुर, राजपुर के मतदाताओं को गांव से भगा दिया गया. वहीं जगजीवनापुर निवासी ग्रामीण चिकित्सक का कहना है कि आज के जमाने में भी मतदाता को आठ किलोमीटर दूरी तय कर मतदान करने जाना पड़ रहा है और वहां के दबंग प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा मतदाताओं से जबरन बैलेट पेपर छिन कर मारपीट कर भगा दिया जाता है, जिसके लिए विष्णपुरा के ग्रामीणों द्वारा आवेदन देने के बाद भी वहां से बूथ बदलने के बदले खानापूर्ति कर वहीं मध्य विद्यालय में स्थानांतरण कर दिया जाना प्रशासनिक कार्यशौली पर सवाल खड़ा होता दिख रहा है. विष्णपुरा निवासी रौशन सिंह का कहना है कि बूथ के अंदर दो लडकों को कैसे जाने दिया गया, यह बड़ा सवाल है. मेरे विरोध करने पर मारपीट कर मेरा मोबाइल जबरन छीन कर भगा दिया गया. मारपीट और सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्णा सिंह, थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह के काफी प्रयास के बाद न्यायसंगत कानूनी कार्रवाई के अश्वासन पर 4:50 मिनट पर सड़क जाम हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है