चोरी के तीन मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पूछताछ में आरोपित ने कबूल गुनाह

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:29 PM

बड़हरा. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन के बबुरा छोटी पुलिया के समीप से तीन चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर को पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपित आरा नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा गांव निवासी भोला तुरहा के पुत्र गणेश कुमार है.

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम गश्ती पर थी. बबुरा छोटी पुल के समीप संदिग्ध स्थिति में एक युवक को पुलिस ने देखा. पुलिस को देखते ही संदिग्ध फोरलेन से अंधेरे का लाभ लेते हुए खेत में कूद गया. पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके जेब से तीन मोबाइल, आठ ब्लेड बरामद हुआ. पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो उसने अपना नाम पता, साथ ही मोबाइल का कोई कागजात नहीं होने का बताया. पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़हरा थाना लायी. पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया है कि इसके पूर्व उसे नवादा थाना द्वारा दो बार जेल भेजा जा चुका है, जिसमें मारपीट के मामले में पांच जून 2021 और मोबाइल चोरी में 20 अक्टूबर, 2023 के केस में पुलिस ने जेल भेजा है. बड़हरा पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी हुई है. गौरतलब हो कि मोबाइल चोरी की घटना से आम आदमी से लेकर पुलिस तक परेशान है. इसे रोकने के लिए भोजपुर पुलिस लगातार मोबाइल चोरों की धरपकड़ में जुटी रहती है. पुलिस ने चोरी के तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार आरोपित को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. वहीं इसके गैंग में कौन कौन है. उसका भी पता लगाने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version