डेढ़ लाख रुपये की ठगी करनेवाला साइबर अपराधी नालंदा से धराया

पुलिस ने शिकायत के बाद की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:53 PM

आरा.

पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख रुपये की साइबर ठगी करनेवाले अपराधी को नालंदा से गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके पास कई पासबुक, एटीएम, पेनकार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल बरामद किया है. इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर सुभाष कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को बड़हरा थाना अंतर्गत ग्राम कपूर दियरा निवासी अमिताभ कुमार ने साइबर थाना में आवेदन दिया कि साइबर अपराधियों ने गलत तरीके से मेरे खाते से एक लाख 58 हजार नौ सौ 49 रुपये की ठगी कर ली गयी है. साइबर क्राइम के अधिकारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इस सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के नेतृत्व में पुअनि अंजनी कुमारी तथा साइबर थाना के टेक्निकल टीम के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने तकनीक के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को नालंदा जिला के हरनौत थाना के छतियाना गांव से गनशु कुमार को गिरफ्तार किया. जो जटायू चौधरी का पुत्र है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, दो पासबुक, दो पैनकार्ड, आठ एटीएम, दो आधार कार्ड और नगद 663 रुपये बरामद किया है. पुलिस ने उसके खिलाफ कांड दर्ज कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version