अपहरण कर हत्या करने के मामले में आरोपित धराया

गीधा थाना क्षेत्र के वीरमपुर से गायब हुए एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:41 PM

कोईलवर.

गीधा थाना क्षेत्र के वीरमपुर से गायब हुए एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बीरमपुर निवासी स्व उमेश सिंह के पुत्र संजीव सिंह उर्फ छोटू सिंह इसी साल जून महीने में 13 जून को अपने घर से लापता हो गया था. बाद में काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने 18 जून को इसकी शिकायत गीधा थाने में की. थाने में सूचना दर्ज होने के तकरीबन चार पांच दिन बाद 22 जून को उसका सड़ा गला शव बड़हरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर करजा के समीप गांगी नदी में मिला था. इस घटना को लेकर परिजनों ने वीरमपुर निवासी स्व देवनाथ यादव के बेटे हकीम यादव को हत्यारोपित किया था. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. इसी बीच सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर आया हुआ है. पुलिस ने सूचना का सत्यापन करते हुए उसके घर पर छापेमारी की ,जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version