आदित्य मल्टीकाम व यश राज मिनरल के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत दायर
ालू सिंडिकेट से जुड़ी हैं दोनों कंपनिया, बालू सिंडिकेट पर सरकार को करोड़ का राजस्व नुकसान पहुंचाने का आरोप ह
आरा/पटना .
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने विशेष न्यायालय के कोर्ट में आदित्य मल्टीकाम और यश राज मिनरल के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत दायर की है.इडी ने पिछले दिनों बिहार और झारखंड में बालू का कारोबार करने वाली कंपनी आदित्य मल्टीकाम के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. उसके बाद आदित्य मल्टीकाम के निदेशकों में शामिल जग नारायण सिंह और सतीश कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. बालू सिंडिकेट पर सरकार को करोड़ का राजस्व नुकसान पहुंचाने का आरोप है साथ ही बालू के अवैध कारोबार के आरोप भी इन पर हैं. इडी को यश राज मिनरल के बारे में भी मिली जानकारी सूत्रों ने बताया कि बालू सिंडिकेट से जुड़े एक अन्य इकाई यश राज मिनरल के बारे में भी अब इडी को जानकारी मिली.उसके बाद इडी ने प्रिवेंशन आॅफ मनी लांड्रिंग की विशेष अदालत में मेसर्स आदित्य मल्टीकाम प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों जग नारायण सिंह और सतीश कुमार सिंह से संबद्ध एक इकाई यश राज मिनरल, एलएलपी के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है. जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है