आरा-सहार.
सहार थाना क्षेत्र में पइन (आहर) से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. उनका शव सहार थाना क्षेत्र के मिश्रीचक गांव स्थित राती माता मोड़ के समीप पइन (आहर) से शनिवार की सुबह बरामद हुआ. शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव वार्ड पांच निवासी स्व बृज बिहारी सिंह के 53 वर्षीय पुत्र राम सुभग सिंह यादव हैं एवं पेशे से किसान थे. उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. जिसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एकवारी गांव मोड़ के समीप शव को सड़क के बीचो-बीच रखकर सड़क जाम कर दिया. गुस्साये ग्रामीणों द्वारा करीब चार घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर एएसपी कृष्ण कुमार सिंह, बीडीओ विनेश कुमार सहार के सीओ राकेश शर्मा, प्रखंड प्रमुख प्रियरंजन कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला पार्षद मीना कुमारी, भाजपा नेता घनश्याम राय पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे. पुलिस के द्वारा लोगों को काफी समझाने-बुझाने एवं मुआवजा देने का आश्वासन देने का बाद जाम को हटवाया गया. जिसके बाद परिचालन शुरू हो पाया. इधर मृतक के बेटे विनय कुमार ने बताया कि वह घर से बीस मीटर की दूरी पर स्थित दालान में खाना खाने के बाद सोने गये थे. इसी बीच वह दालान से उठकर नहर की ओर कब और किस लिये गये, यह उन्हें नहीं मालूम. शनिवार की सुबह जब वह अपने दालान में नहीं दिखे तो परिजनों ने खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच उनका फोटो मोबाइल के माध्यम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. फोटो देख परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देख उनकी पहचान की. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. वहीं दूसरी तरफ मृतक के बेटे विनय कुमार ने अपने पिता के गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार का विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. इसके अलावा उसने किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की कोई आशंका या आरोप नहीं लगाया है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी शैली देवी व तीन पुत्र कन्हैया यादव, पिंटू यादव, विनय कुमार एवं एक पुत्री कलावती देवी है. घटना के बाद मृतक की पत्नी शैली देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के आश्रित को मुआवजा की मांग : सहार पूर्वी की जिला पार्षद मीना कुमारी व घनश्याम राय ने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये मुआवजा देने की मांग की है. इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आहर में डूबने से मौत होने संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है