पंखे की कुंडी से लटके युवक का शव बरामद, खुदकुशी करने की कहीं जा रही बात
संदेश थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में शनिवार की रात पंखे के कुंडी से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ है.
आरा.
संदेश थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में शनिवार की रात पंखे के कुंडी से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से गांव में आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं परिजन उसके ही द्वारा खुदकुशी करने की बात कह रहे हैं. जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव वार्ड नंबर तीन निवासी स्व.तपेश्वर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ पप्पू है एवं वह पेशे से मजदूर था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की रात जब घर के लोग अपने काम में व्यस्त थे. उसी बीच वह अपने कमरे में जाकर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पंखे के कुंडी से लटक कर खुदकुशी कर ली. कुछ देर बीत जाने के बाद जब कमरे से बाहर नहीं निकल और नही कोई आवाज नहीं आयी, तो उसकी पत्नी उसे बुलाने गयी. उसने कमरे का दरवाजा काफी देर तक खटखटाया. लेकिन उसने नहीं खोला और नहीं कोई आवाज दी. जिसके उसने घर के सभी सदस्यों को बुलाया. जिसके बाद परिजनों ने जब घर का दरवाजा तोड़ तो उन्होंने देखा कि वह पंखे के कुंडी से लटक रहा. इसके बाद परिजन के द्वारा उसके शव को नीचे उतर गया. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं मृतक ने खुदकुशी क्यों की. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. उधर पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत गले में फांसी लगाने एवं दम घुटने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक की दो शादी हुई थी. पहकी शादी के कुछ साल बाद ही उसकी पत्नी की मौत हो गयी थी. जिसके बाद उसने ढाई वर्ष पूर्व चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव निवासी प्रभावती देवी से शादी की थी. मृतक अपने तीन भाइयों में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी प्रभावती देवी एवं एक दो वर्ष का पुत्र है. मृतक की मां सरस्वती देवी की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गयी थी. घटना घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रभावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है