पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी उमाकांत की हत्या, दोनों गिरफ्तार

पत्नी के प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी उमाकांत की हत्यादो दिन पूर्व हुई हत्या में मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:22 PM

पीरो.

पीरो में दो दिन पूर्व 24 सितंबर को हुई उमाकांत ठाकुर नामक 50 वर्षीय अधेड़ की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस के अनुसार उमाकांत की पत्नी का अवैध संबंध ही उसकी मौत का कारण बना. पुलिस ने इस मामले में मृत उमाकांत की पत्नी दुर्गावती देवी और उसके प्रेमी पीरो गांव निवासी साहेब उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि इस हत्याकांड में शामिल साहेब उपाध्याय के दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. बता दें कि गत मंगलवार की सुबह आरा-सासाराम रेलखंड पर पीरो रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की थी. छानबीन के क्रम में मृतक की पहचान पीरो के वार्ड संख्या 14 निवासी उमाकांत ठाकुर के रूप में हुई और मृतक के गले और शरीर पर निशान देख उसी समय यह स्पष्ट हो गया था कि उमाकांत की गला दबाकर हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया था. एसपी मिस्टर राज ने बताया कि इस मामले में छानबीन के क्रम में सबसे पहले मृतक की पत्नी से पूछताछ की गयी, तो उसने पीरो गांव निवासी साहेब उपाध्याय पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम साहेब उपाध्याय उसके पति उमाकांत ठाकुर को अपने साथ लेकर गया था और उसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे. इसके बाद पुलिस ने साहेब उपाध्याय को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपित ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसका मृतक उमाकांत ठाकुर की पत्नी दुर्गावती देवी के साथ काफी दिनों से अवैध संबंध है. अवैध संबंध में बाधा बन रहे उमाकांत ठाकुर की हत्या की योजना बनायी और अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सोमवार की रात उमाकांत ठाकुर की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को रेलवे ट्रैक पर रखा दिया. हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार करने के बाद पुलिस ने साहेब उपाध्याय और मृतक की पत्नी दुर्गावती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी के अनुसार हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में मृतक की पुत्री अंजू देवी के बयान पर पीरो थाना में कांड संख्या 401/24 दर्ज की गयी है. इधर अवैध संबंध के कारण घटित यह हत्याकांड क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version