बिजली से जुड़ी शिकायतों के आज से लगेगा कैंप

बिजली से जुड़ी हर समस्या का किया जायेगा समाधान

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:20 PM

आरा/जगदीशपुर.

बिजली संबंधी शिकायतों के निबटारे के लिए नौ से 14 दिसंबर तक पंचायत स्तर पर कैंप लगेगा. उक्त शिविर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर, बिजली आपूर्ति, बिल में सुधार, नया कनेक्शन, कृषि कनेक्शन, खराब मीटर, गलत बिल आदि से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता शशि कांत ने बताया कि बिजली कंपनी के हेल्प लाइन नंबर 1912 एवं अन्य माध्यमों से बिलिंग और मीटर खराब होने की लगातार शिकायत मिल रही है. इस समस्या के निदान के लिए कैंप लगाकर समस्या का निष्पादन करने का निर्णय लिया गया है. उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र में त्रुटि गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से होती है. इससे उपभोक्ता चाहकर भी विपत्र का भुगतान नहीं कर पाते हैं. कैंप में प्राप्त शिकायतों के संबंध में यह प्रयास रहेगा कि स्थल पर ही अधिकाधिक नियमानुसार सुधार कर दिया जाये. शिविर में बिजली कंपनी के कर्मी, बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर, ई वॉलेट अथवा मनी रसीद के साथ उपलब्ध रहेंगे एवं उपभोक्ताओं से भुगतान भी प्राप्त करेंगे. जो व्यक्ति अभी तक कृषि कार्य या घरेलू कनेक्शन नहीं लिए हैं, वह आवश्यक कागजात के साथ शिविर में उपस्थित रहेंगे तो उन्हें नया कनेक्शन प्रदान करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, जगदीशपुर प्रखंड की कई पंचायतों में भी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए पंचायत स्तर पर आज से विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. विभाग के कनीय अभियंता रंजन कुमार ने बताया कि 9 को हरदिया पंचायत, 10 को हरिगांव पंचायत, 11 को बभनियांव पंचायत, 12 को परसिया पंचायत, 13 को बीमवां पंचायत एवं 14 दिसंबर को बरनाव पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version