Loading election data...

जैतपुर के मृतक ऋतिक के मामले का खुलासा, बिजली तार की चोरी में गयी जान

Arrah news उदवंतनगर थाना अंतर्गत जैतपुर गांव निवासी अरुण कुमार सिंह उर्फ पवन कुमार सिंह के पुत्र ऋतिक कुमार की मौत मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:30 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना अंतर्गत जैतपुर गांव निवासी अरुण कुमार सिंह उर्फ पवन कुमार सिंह के पुत्र ऋतिक कुमार की मौत मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. विदित हो कि अरुण कुमार सिंह ने तीन सितंबर को थाने में आवेदन देकर पुत्र ऋतिक कुमार के लापता होने संबंधी मामला दर्ज कराया गया था. जिसका शव चार सितंबर को बडकागांव स्थित बनास नदी से बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उदवंतनगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था. इसमें पुलिस टीम ने मृतक ऋतिक कुमार के मोबाइल के सीडीआर और अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर एक अभियुक्त गोरख कुमार, पिता राज किशोर प्रसाद, जैतपुर को गिरफ्तार किया था. जिसके पूछताछ के आधार पर एएसपी परिचय कुमार ने शनिवार को इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इसमें गाेरख कुमार के अलावे आदित्य कुमार पिता शिवजी सिंह, जैतपुर, उदवंतनगर, अमन कुमार पिता राधेश्याम सिंह एवं मृतक ऋतिक कुमार घटना की रात्रि बिजली की तार काटकर चोरी कर रहे थे. इसी दौरान ऋतिक कुमार की करेंट लगने से मौत हो गयी थी. तब ये सभी योजना बनाकर साक्ष्य छुपाने की नियत से ऋतिक के शव को मोटरसाइकिल से ले जाकर असनी पुल के ऊपर से नीचे नदी में फेंक दिया. जिसका शव दूसरे दिन चार सितंबर को बडकागांव स्थित बनास नदी से बरामद कर लिया गया. उनसे बरामद वस्तुओं में बिजली का तार काटने वाला कटर मशीन, बिजली के पोल पर चढने वाला चप्पल एक जोडा, गंजी एक और टी शर्ट एक बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version