हाइटेंशन तार की चिंगारी से लगी आग, पांच बीघे का पुआल सहित गेहूं-जई जलकर राख
पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव में रविवार को हुई घटना
अगिआंव. पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव में रविवार को आग लगने के कारण सात बीघे का पुआल सहित पांच बीघे गेहूं और दो बीघे का जई जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार पवार पंचायत के पवार गांव निवासी विजय सिंह के खेत को नकदी लेकर खेती कर रहे खानेट गांव के किसान ब्रजेश राय के खेतों में आग लगने से फसल जलकर राख हो गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पानी के माध्यम से आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो गयी थी. जानकारी के अनुसार बिजली का 11000 वोल्टेज तार से निकली चिंगारी से सबसे पहले ताड़ के पेड़ में आग पकड़ लिया और इसके बाद वही चिंगारी से खेत में आग पकड़ ली, जिससे फसल की क्षति हुई. आग बुझाने के लिए दो फयर ब्रिगेड व एक मोटर लगाया गया था, लेकिन लोगों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू नहीं पाया गया. मौके पर पंचायत के मुखिया विजय कुमार रजक ने अगिआंव अंचलाधिकारी से फोन के माध्यम से संपर्क कर आर्थिक मदद की मांग की.