युवक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीख पुकार से माहौल हुआ गमगीन

Arrah news युवक की शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. युवक की मध्य प्रदेश के छनेरा और तलवाडिया रेलवे स्टेशनों के बीच बुधवार की रात ट्रेन से गिर मौत हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:40 PM

जगदीशपुर.

युवक की शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. युवक की मध्य प्रदेश के छनेरा और तलवाडिया रेलवे स्टेशनों के बीच बुधवार की रात ट्रेन से गिर मौत हो गयी थी. मृत युवक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव गांव निवासी स्व दिनेश साह का 20 वर्षीय पुत्र गिरधारी कुमार था. शनिवार की सुबह मृत युवक का शव जैसे ही उसके गांव हरिगांव पहुंचा ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गया. परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. बताया जा रहा है कि युवक नासिक स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. कुछ दिनों पूर्व वह गांव आया था. बुधवार को वह ट्रेन से नासिक जा रहा था इसी दौरान मध्य प्रदेश के छनेरा और तलवाड़िया रेलवे स्टेशन के बीच घटना हो गयी. युवक अपने तीन भाई और एक बहन में तीसरे स्थान पर था. उसकी शादी धोबहा थाना क्षेत्र के अम्मा मोहम्मद पुर गांव में ठीक हुई थी. अगले साल फरवरी माह में शादी होनी थी. म

वेशी लेकर जा रहे मैजिक चालक से मांगी रंगदारी, पांच गिरफ्तार : बिहिया.

बिहिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास मैजिक वाहन के चालक से जबरन रंगदारी मांगने के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों में बड़हरा थाना क्षेत्र के हरक टोला गांव निवासी कृष्णा यादव का पुत्र चंदन यादव, सुरज यादव का पुत्र शिवनंदन यादव, नथुनी पासवान का पुत्र मनीष पासवान, रामजी सिंह का पुत्र पंकज कुमार सिंह व दिनेश यादव के पुत्र गोलू यादव शामिल हैं. जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के सुनकी गांव निवासी बंगाली पाण्डेय का पुत्र शुक्रवार की देर शाम अपने मैजिक वाहन पर मवेशी लेकर सुहिया से राउरकेला जा रहा था. बिहिया से गुजरने के दौरान पेट्रोल पंप के पास उक्त पांचों युवकों ने मैजिक वाहन को रोक लिया और रंगदारी की मांग करने लगे. इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और पांचों को गिरफ्तार कर लिया. मैजिक वाहन के चालक के बयान पर थाने में पांचों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने पकड़े गये सभी लोगों को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version