शौच करने गया किशोर तालाब में डूबा, दूसरे दिन मिला शव
पिरौटा गांव में हुई घटना,परिजनों में मचा कोहरा
आरा.
तालाब में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है. उसका शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव के बधार स्थित तालाब से सोमवार की सुबह बरामद किया गया है. शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत किशोर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी श्रीराम का 14 वर्षीय पुत्र राजा कुमार है एवं वह नौवीं कक्षा का छात्र था. इधर मृतक के चचेरे भाई संटू कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे वह घर से शौच करने के लिए निकला था. उसी दौरान वह पिरौटा गांव के बधार स्थित तालाब के किनारे पैर फिसल जाने कारण तालाब में गिर कर डूब गया. इसके बाद उसके साथ रहे अन्य लड़कों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिल पाया, जिसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम को दी गयी. सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ एवं एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा रविवार को उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन वह रविवार की शाम तक नहीं मिल पाया था. सोमवार की सुबह जब उसका तालाब के किनारे दिखा, तो वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकाला. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र में तीन भाई व छह बहन में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां कलावती देवी, छह बहन संजू, मंजू, अंजू, शोभा, सपना, रौशनी व दो भाई राजू कुमार एवं सन्नी कुमार है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की मां कलावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है