फैक्ट्री जाने के लिए घर से निकले युवक का शव चौथे दिन बरामद
टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित सूर्य मंदिर के समीप नहर किनारे से रविवार की सुबह बरामद हुआ शव
आरा.
घर से फैक्ट्री के लिए निकले युवक का शव चौथे दिन रविवार को बरामद हुआ है. उसका शव टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड स्थित सूर्य मंदिर के समीप नहर के किनारे से मिला. शव मिलने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का आलम रहा. वहीं, मृतक की पत्नी ने अपने नंदोई पर ही पति को मारपीट के उसकी हत्या कर उसके शव को फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं घटना की सूचना पाकर एसपी मिस्टर राज एवं स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. इसके बाद पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को बुलाया गया. सूचना पाकर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य को संकलन किया. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला मुहल्ला निवासी स्व.पवन प्रसाद का 30 वर्षीया पुत्र विशाल कुमार है एवं वह गीधा स्थित वॉटर टैंक फैक्ट्री में मजदूरी करता था. इधर विशाल की पत्नी चंपा कुमारी ने बताया कि वे लोग गीधा स्थित अपने बहनोई के वॉटर टैंक फैक्ट्री में काम करते थे. बुधवार की सुबह मशीन चलाने को लेकर उसके पति व नंदोई के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नंदोई द्वारा पानी के प्लास्टिक पाइप से उसके पति को मारापीटा भी गया था. इसके बाद उसका पति अपने घर आरा शीतल टोला लौट आया था. शाम में वह फिर फैक्ट्री जाने का बोल कर घर से निकला था, लेकिन वह वहां पर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. इसी बीच रविवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सूचना मिली के शव सपना सिनेमा मोड स्थित सूर्य मंदिर के समीप नहर किनारे पड़ा हुआ है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और शव को देख उसकी पहचान की. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी.सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, दूसरी तरफ मृतक की पत्नी चंपा कुमारी ने अपनी नंदोई पर ही मशीन चलाने के विवाद को लेकर पति के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करो उसके शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. उधर मृतक की मां विमला देवी द्वारा शुक्रवार को टाउन थाना में गुमशुदा हो जाने के मामले को लेकर प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी. दर्ज प्राथमिक की उसकी मां विमला देवी द्वारा कहा गया है कि उनका बेटा पवन कुमार 18 दिसंबर दिन गुरुवार को शाम सात बजे अपने घर से पल्सर बाइक से गीधा के लिए निकला था, लेकिन वह नहीं गीधा पहुंचा और नही अपने घर वापस लौटा. इसके अलावा उसकी बाइक भी लापता है. उनके द्वारा बहुत ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिला और उसका मोबाइल 17 दिसंबर दिन बुधवार को ही गुम हो गया था. बताया जाता है कि मृतक अपने चार बहन व दो भाई में छोटा था. उसकी शादी टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा निवासी चंपा कुमारी से इसी वर्ष 14 जुलाई को हुई थी. अभी उसकी पत्नी के हाथों की मेहंदी नहीं छुटी थी कि उसकी मांग का सिंदूर ही उजड़ गया. पति की मौत की खबर मिलते ही उसकी पत्नी बिलख कर रोने लगी और वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां विमला देवी, पत्नी चंपा कुमारी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है