23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की कम खरीदारी पर जिलाधिकारी ने लगायी फटकार

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की धान खरीद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की.

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की धान खरीद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की. समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि भोजपुर जिले में 2309 किसानों से 26213.49 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है. यह निर्धारित लक्ष्य 160522 मीट्रिक टन का 16.33 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 9206.81 मीट्रिक टन अधिक धान की खरीद हुई है. राज्य खाद्य निगम भोजपुर द्वारा बताया गया कि 26 दिसंबर 2024 से समितियों से सीएमआर (चावल) की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. जिलाधिकारी ने कुछ पैक्स में कम कैश क्रेडिट की उपलब्धता पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को विभिन्न पैक्स में कैश क्रेडिट की उपलब्धता सुनिश्वित करते हुए जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह तक दैनिक लक्ष्य के अनुरूप खरीद को सुनिश्चित करने का निर्देश द शीघ्र समाधान कर सीएमआर (चावल) प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त भोजपुर, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा, जगदीशपुर, पीरो), जिला प्रबंधक (राज्य खाद्य निगम), प्रबंध निदेशक (सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक), सहायक निबंधक (सहयोग समितियां) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने आरा में रिंग रोड निर्माण के लिए प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने असनी से पातर, पातर से बामपाली, पातर से कायमनगर,चंदवा मोड़ से धनुपरा भाया रघुटोला, बघउतपुर एवं गांगी तथा बघउतपुर से धरहरा पथ का डीपीआर, प्राक्कलन तैयार कर तीन दिनों के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा को दिया. उन्होंने बताया कि रिंग रोड के निर्माण से रोहतास, कैमूर और बक्सर से आने वाली सभी गाड़ियां आरा शहर के अंदर से गुजरेंगी. बल्कि सीधे शहर के बाहर से चली जायेंगी. इससे जाम से राहत मिलेगी. इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, आरा सदर, कार्यपालक अभियंता शाहाबाद पथ प्रमंडल, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, आरा, अंचलाधिकारी,आरा सदर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें