दोहरे हत्याकांड और रंगदारी के लिए ट्रैक्टर चालक को गोली मारने का आरोपित गिरफ्तार

डीआइयू व कोईलवर थाने की टीम ने रविवार की शाम धर्मेंद्र को दबोचा

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:48 PM

आरा.

कोईलवर थाने की पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकांड और रंगदारी के लिए ट्रैक्टर चालक को गोली मारने में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. वह सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी धर्मेंद्र राय है. धर्मेंद्र कोईलवर के पचरूखिया गांव निवासी एक लाख के इनामी बालू तस्कर गुड्डू राय गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है. डीआइयू और कोईलवर थाने की टीम की संयुक्त छापेमारी में उसे रविवार की शाम नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. एसपी राज की ओर से सोमवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी. पुलिस के अनुसार पिछले साल 30 अप्रैल को कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास रंगदारी के लिए दुर्जनचक गांव निवासी एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार दी गयी थी. उस मामले में धर्मेंद्र राय और इनामी गुड्डू राय सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी साल एक मई की रात कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक गदहिया बालू घाट पर दोहरे हत्याकांड में भी उसका नाम आया था. पुलिस के अनुसार वह दोनों मामलों में फरार चल रहा था. बता दें कि कमालुचक गदहिया बालू घाट पर एक मई की रात गुड्डू राय और सत्येंद्र पांडेय गिरोह के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी. उसमें सारण के डोरीगंज थाना क्षेत्र के ही दो लोगों की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version