14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह मैदान में शान से लहरायेगा तिरंगा, तैयारी पूरी

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिलेवासियों में है उत्साह का माहौल

आरा.

रविवार को गणतंत्र दिवस को लेकर जिले के मुख्य समारोह स्थल ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह मैदान में तिरंगा शान से लहरायेगा. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया व पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने मैदान में तैयारियों का जायजा लिया व अधिकारियों को कई निर्देश दिये. अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जायेगा. समारोह स्थल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए बैरिकेडिंग की जा रही है. समारोह के दौरान उपस्थित होनेवाले लोगों के लिए अलग -अलग स्थान पर कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है. स्वतंत्रता सेनानियों, पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोगों के लिए काफी संख्या में कुर्सियां लगायी जा रही हैं. इस अवसर पर जिला सशस्त्र बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, भारत स्काउट एंड गाइड, एमएमपी की टुकड़ियों के द्वारा वीर कुंवर सिंह मैदान में परेड किया जायेगा.

परेड का किया गया रिहर्सल :

शुक्रवार को गणतंत्र दिवस को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में परेड का रिहर्सल किया गया. इस दौरान पुलिस के जवानों ने सलामी दी. काफी संख्या में पुलिस बलों के जवान उपस्थित थे. धुन बजाकर पुलिस के जवानों ने सलामी दी. झंडोत्तोलन के लिए ध्वज स्थल को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.

विभागों के आकर्षक झांकियों से लोग होंगे रूबरू :

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं पर आधारित भव्य एवं आकर्षक झांकियां निकाली जायेंगी. आइसीडीएस द्वारा आंगनबाड़ी का मॉडल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी बाल सुरक्षा योजना एवं आयुष्मान भारत योजना पर आधारित, बैंक के द्वारा डिजिटल बैंकिंग सेवा, उत्पाद विभाग द्वारा नशा मुक्त बिहार, नगर निगम द्वारा प्लास्टिक बैन पर आधारित, जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना पर आधारित, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हर घर नल का जल, बिजली कंपनी द्वारा हर घर बिजली, पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन मॉडल, लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा आरटीपीएस एवं लोक शिकायत पर आधारित ,परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना पर आधारित, कल्याण विभाग द्वारा कमल का पुष्प के रूप में राष्ट्रीय एकता, कृषि विभाग द्वारा पोस मशीन से बीज एवं उर्वरक वितरण तथा कृषि यांत्रिकीकरण पर आधारित झांकी की प्रस्तुति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें