छठे दिन माले प्रत्याशी राजू यादव समेत छह प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नामांकन को लेकर दिनभर बनी रही गहमागहमी

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:33 PM

पीरो.

तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन के छठे दिन गुरुवार को तरारी विधानसभा सीट के लिए भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव समेत आधा दर्जन प्रत्याशियों ने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. इसको ले गुरुवार को पूरे दिन पीरो में गहमागहमी की स्थिति बनी रही. गुरुवार को भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव अपने कुछ समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना दूसरा नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. इसके पूर्व राजू यादव ने पूरे ताम झाम के साथ गत सोमवार को अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था. राजू यादव के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जदयू के बागी नेता संजय शर्मा, नीलू देवी, राजेंद्र पाठक, उपेंद्र सहनी और नारायण सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष विहित प्रपत्र में अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. गुरुवार को यहां नामांकन के लिए आये प्रत्याशियों के साथ काफी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंचे थे. इस कारण यहां पूरे दिन गहमागहमी बनी रही. सभी प्रत्याशियों के समर्थकों ने यहां खूब नारेबाजी की और अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा करते नजर आये. इधर गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजीत राय, उपेंद्र कुमार और राजकिशोर कुमार ने एनआर कटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version