तरारी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरारी के चिकित्सा कर्मियों लापरवाही सामने आयी है. एक नवजात बच्ची के शरीर में शौच करने का रास्ता नहीं है, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी जांच नहीं की और उसे घर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार सेदहां गांव की एक महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरारी में एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को लेकर उसकी मां एवं परिजन घर चले गये. जब नवजात बच्ची काफी रोने लगी, तो स्थानीय स्तर पर निजी डॉक्टर से दिखाया, तो बात सामने आया कि बच्ची का शौच करने का रास्ता ही नहीं है. वहीं, इस बात की जानकारी सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा भी परिजन को नहीं दी गयी. फिलहाल नवजात का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है