एएसआइ की मौत के मामले में तीन जवानों से पूछताछ

काेर्ट खुलने के बाद पिस्टल व अन्य नमूने जायेंगे एफएसएल जांच के लिए

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:11 PM

पटना.

गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एकता भवन बैरक में शनिवार काे गाेली लगने से एएसआइ अजीत कुमार की माैत के मामले में आइओ ने बैरक में माैजूद तीन-चार जवानाें से पूछताछ की. इनके बयान काे कलमबंद किया गया. वीडियाेग्राफी भी हुई है. आने वाले दिनाें में इस मामले में करीब 15 और जवानाें से पूछताछ हाेगी और उनका बयान लिया जायेगा. एफएसएल की टीम ने माैके से पिस्टल, बारूद के नमूने, फिंगरप्रिंट समेत कई नमूने लिये थे, जिन्हें काेर्ट बंद हाेने की वजह से एफएसएल जांच के लिए भेजा नहीं जा सका है. सूत्राें के अनुसार, काेर्ट खुलने के बाद पुलिस इन नमूनाें काे काेर्ट में जमा करेगी और फिर काेर्ट के आदेश के बाद एफएसएल जांच के लिए भेजा जायेगा. इस केस के आइओ थानेदार सीताराम प्रसाद हैं. घटना के बाद एसटीएफ जवान नागराज बैरक से हटे, मोबाइल बंद : घटना के बाद से नागराज बैरक से हट गये और साेमवार काे भी उनका काेई पता नहीं चल सका है. परिजन उनकी खोजबीन में जुटे हैं. उनका मोबाइल भी बंद है. पुलिस नागराज का पता लगाने के लिए एसटीएफ के संपर्क में है. अजीत भाेजपुर के तरारी थाने के बड़कागांव के रहने वाले थे. 2007 में वह सिपाही में बहाल हुए थे. चार महीने पहले ही उनका प्रमोशन हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version