बेलगाम ट्रक ने पूजा करने जा रहे स्कूटी सवार पुजारी को रौंदा

सकड्डी-नासरीगंज मुख मार्ग पर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के बेचरी गांव के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:45 PM

आरा.

सकड्डी-नासरीगंज मुख मार्ग पर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के बेचरी गांव के पास रविवार की दोपहर बेलगाम ट्रक ने पूजा करने जा रहे स्कूटी सवार एक बुजुर्ग पुजारी को रौंद दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है. उधर सूचना पाकर परिजन भी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी पुजारी नारायणपुर थाना क्षेत्र के कुर्मीचक गांव निवासी हरी नंदन मिश्रा के 69 वर्षीय पुत्र अशोक मिश्रा है. वह पेश से पुजारी हैं एवं घर-घर जाकर पूजा-पाठ कराते हैं. इधर जख्मी पुजारी के भतीजे चुल्लू पांडेय ने बताया कि रविवार की दोपहर स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव से पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के बंडोल गांव पूजा करने जा रहे थे. उसी दौरान बचरी गांव के समीप पीछे से आ रहे बेलगाम ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. इस हादसे में घायल बुजुर्ग पुजारी का दाहिना पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version