Loading election data...

गरीब विरोधी है मोदी और नीतीश की सरकार : सांसद

शनिवार को पीरो में इंडिया गठबंधन का एकदिवसीय कार्यकर्ता कन्वेंशन संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:21 PM

पीरो.

शनिवार को पीरो में इंडिया गठबंधन का एकदिवसीय कार्यकर्ता कन्वेंशन संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मौजूद आरा के सांसद सह भाकपा माले नेता सुदामा प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश की सरकार ने अब तक बिहार की जनता को केवल धोखा देने का काम किया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के दंभ भरने वाले नीतीश कुमार आज तक बिहार को वह दर्जा नहीं दिला पाये है. दलित पिछड़ों के आरक्षण में कटौती के साथ हर क्षेत्र में गरीबों, दलितों, बेरोजगार युवा और किसानों के खिलाफ साजिश की जा रही है. गरीब भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने, बिहार के 94 हजार परिवारों को रोजगार के लिए दो लाख रुपये देने जैसे वादे फाइलों में सिमट गये हैं. वहीं शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सिंचाई, मनरेगा समेत अन्य ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजनाओं के मद में लगातार कटौती की जा रही है. स्मार्ट मीटर में बड़ा घोटाला और भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं. लेकिन सरकार को गरीब और आम जनता के बजाया कारपोरेट घरानों की चिंता ज्यादा है वहीं अपने संबोधन में राजू यादव ने कहा कि भाजपा बिहार में बुलडोजर राज लागू करना चाहती है. लेकिन तरारी रामनरेश राम, रामईश्वर यादव, बटन मुसहर, जगदीश मास्टर और समाजवादी नेता रामसकल सिंह की धरती है. यहां की जनता बुलेट से लेकर बैलेट का जवाब दिया है और बुलडोजर का भी जवाब देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए भाकपा माले तरारी उपचुनाव लड़ेगी. इसके अलावा कई अन्य वक्ताओं ने कहा कि बिहार में दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है. आये दिन बिहार में खुलेआम हत्याएं हो रही है. दलितों और महिलाओं पर हमले तेज हुए हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं और बलात्कारियों का डबल इंजन की सरकार के फूल माला के साथ स्वागत किया जा रहा है. गठबंधन के नेताओं ने कहा कि वे तरारी विधानसभा उपचुनाव में जातीय जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग, किसानों की आय दोगुनी करने, उत्पात और उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने, दलितों गरीबों के आवास और खाद्यान योजना को बंद करने की साजिश पर रोक लगाने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और इन्ही मुद्दों पर चुनाव लडेंगे. कार्यकर्ता कन्वेंशन में तरारी उपचुनाव में जीत के लिए योजनाबद्ध तैयारी पर विचार किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लालबाबू यादव और संचालन पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने किया. कार्यक्रम में जवाहरलाल सिंह, पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव, भाई दिनेश, हाकिम प्रसाद, आदिब रिजवी, कयामुद्दीन अंसारी, उपेंद्र भारती, शैलेंद्र कुमार, जितेंद्र प्रताप सिंह, अरुण यादव समेत दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version