तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए हुई स्क्रूटनी में सभी नामांकन पत्र पाये गये वैध

बीएसएस काॅलेज बचरी परिसर में बनाया गया है डिस्पैच सेंटर व इवीएम सीलिंग केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:23 PM

पीरो.

तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन प्रत्रों की सोमवार को स्क्रूटनी हुई. पीरो एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 14 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन प्रपत्र दाखिल किये गये हैं, जिनमें से आठ प्रत्याशियों द्वारा दो सेटों में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया गया है. सोमवार को नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन प्रपत्र वैध पाये गये हैं. आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों के नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है. 30 अक्टूबर को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. बता दें कि तरारी विधानसभा उपचुनाव के तहत आगामी 13 नवंबर को मतदान किया जाना है. उपचुनाव के लिए बीएसएस काॅलेज बचरी (पीरो) परिसर में डिस्पैच सेंटर के साथ इवीएम सीलिंग केंद्र भी बनाया गया है. चुनाव कार्य में लगायी जानेवाली पोलिंग पार्टियों के योगदान के लिए भी बीएसएस कॉलेज परिसर में ही सेंटर बनाया जा रहा है. पीरो एसडीओ ने बताया कि बीएसएस काॅलेज परिसर से ही पोलिंग पार्टियों को इवीएम के साथ संबंधित मतदान केंद्रों पर भेजा जायेगा. मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आरा स्थित प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में बने कोषांग में इवीएम जमा कराया जायेगा. तरारी बीडीओ ने की 44 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल घोषित करने की अनुशंसा : तरारी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की जा रही है. इसी के तहत तरारी के बीडीओ ने एसडीओ को प्रतिवेदन भेजकर तरारी विधानसभा क्षेत्र के 44 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल घोषित करने और उक्त मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की अनुशंसा की है.इधर अनुमंडल प्रशासन के सूत्रों के अनुसार इस उपचुनाव को ले तरारी के अलावा पीरो और सहार के पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों से तरारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के बावत रिपोर्ट मांगी गयी है. प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में रखने हेतु आगे की करवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version