रामनवमी शोभायात्रा समिति ने किया हवन
आरा : रामनवमी शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिकालदर्शी संत श्री देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के नेतृत्व में रामनवमी के पावन अवसर पर महादेवा स्थित हनुमान मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की पूजा-अर्चना की गयी. वहीं, कोरोना से बचाव के लिए पूजा के पूर्व हाथों को सैनिटाइज कर पूजा -अर्चना की गयी. इसके […]
आरा : रामनवमी शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिकालदर्शी संत श्री देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के नेतृत्व में रामनवमी के पावन अवसर पर महादेवा स्थित हनुमान मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की पूजा-अर्चना की गयी. वहीं, कोरोना से बचाव के लिए पूजा के पूर्व हाथों को सैनिटाइज कर पूजा -अर्चना की गयी. इसके बाद हवन और आरती की गयी. इस अवसर पर त्रिकालदर्शी संतश्री देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज ने कहा कि इस बार हमारा देश संकट से गुजर रहा है.
इस बार की शोभायात्रा को कोरोना जैसी महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया, पर रामजन्मोत्सव हमारे आस्था का केंद्र बिंदु हैं. इस कारण समिति के सदस्यों के साथ इस बार केवल पूजा-अर्चना ही की जा रही है. उन्होंने कहा कि भगवान राम का नाम सत्य है. राम रमंते सदा. संतश्री ने कहा कि भाव से या कुभाव से चाहे जिस किसी भी प्रकार से राम का नाम लेने से जीव का उद्धार हो जाता है.
राम का नाम लेने से खराब भाग्य भी सुधर जाता है. इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिकालदर्शी संत श्री देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के आदेश के बाद कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. इसकी जगह सभी अपने-अपने घरों में संध्या में दीप प्रज्वलित कर भगवान राम की आरती करें. इस अवसर पर नवीन कुमार, धीरेंद्र, राजेश्वर पासवान, गोकुल सिंह, अनिल रंगोली, कुमार मंगलम, संजय कनौजिया सहित केंद्रीय समिति के सदस्य मौजूद थे.