सवारी से भरा ऑटो पलटा, छह लोग जख्मी
घायलों में एक इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर
आरा.
बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर सवारी से भरा ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार मां-बेटा समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की हालत को चिंताजनक देते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार घायलों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव निवासी स्व. अजीत यादव की पत्नी मुन्नी देवी, उनके दो पुत्र अभिनंदन कुमार व रेयांश कुमार, उसी गांव के निवासी धर्मनाथ यादव का पुत्र राजू कुमार व नंदू यादव का पुत्र करण कुमार एवं एक अन्य युवक शामिल हैं. इसमें राजू कुमार एवं नंदन कुमार जख्मी धनी देवी के भतीजे लगते हैं. इधर राजू कुमार ने बताया कि उसकी चाची मुन्नी देवी कारनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव अपने रिश्तेदार के घर गयी थीं. मंगलवार की सुबह ऑटो रिजर्व पर उन्हें व उनके बच्चों के साथ वापस गांव लौट रहा था. उसी बीच तेघरा मोड़ के समीप उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनका भतीजा करण कुमार की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है