9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्येंद्र पांडेय और गुड्डू राय गिरोह के बीच हुई गोलीबारी में मारे गये थे सारण के दोनों युवक

मृत विकास महतो के पिता के बयान पर बालू घाट दोहरे हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज

आरा

. कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालूचक के गदहिया बालू घाट पर बुधवार की रात कुख्यात बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय और गुड्डू राय गिरोह के बीच रंगदारी को लेकर गोलीबारी में सारण निवासी दो युवक मारे गये थे. दोहरे हत्याकांड को लेकर दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है. इस मामले में विकास महतो के पिता हुंगी महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसमें कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला निवासी बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय, उसके पुत्र नीरज पांडेय और पचरुखिय राजापुर पचरुखिया गांव निवासी गुड्डू राय को नामजद किया गया है. इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुट गयी है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. दूसरी ओर हत्याकांड की जांच करने खनन सचिव धर्मेंद्र सिंह भी शुक्रवार को कोईलवर पहुंचे. उन्होंने सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. मौके पर आवश्यक निर्देश भी दिया. उनके साथ डीएम महेंद्र कुमार, एसपी नीरज कुमार सिंह, सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शहादेव, जिला खनन पदाधिकारी आदि थे. इधर, सारण के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हुंगी महतो की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रोज की तरह बुधवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे उनका पुत्र विकास महतो अन्य लोगों के साथ काम करने कमालूचक के गदहिया बालू घाट पर आया था. रात करीब साढ़े 11 बजे पता चला कि बालू घाट पर रंगदारी को लेकर सत्येंद्र पांडेय, उसके पुत्र नीरज पांडेय और गुड्डू राय के बीच फायरिंग हुई है. उसमें उनके बेटे विकास महतो और गांव के ही सुदर्शन राय की गोली लगने से मौत हो गयी है. गोलीबारी में गांव के पूर्णमासी महतो को भी गोली लगी है, जिसमें वह जख्मी हो गया है. इधर, एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोहरे हत्याकांड को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित बालू माफियाओं की गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

पिता बोले: खोजबीन के दौरान सुबह पांच बजे बेटे की मौत की मिली खबर: सारण के चकिया गांव निवासी हुंगी महतो की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनका पुत्र विकास महतो बुधवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे कोईलवर के कमालुचक के गदहिया बालू घाट पर काम करने गया था. उसके साथ गांव के अन्य लोग भी थे. रात करीब साढ़े करीब ग्यारह बजे सूचना मिली कि बालू घाट पर रंगदारी को लेकर सत्येंद्र पांडेय और गुड्डू राय गिरोह के बीच फायरिंग हुई है. उसमें कुछ लोगों को गोली भी लगी है. तब वह परिजनों और गांव के अन्य लोगों के साथ बालू घाट पहुंचा और अपने बेटे की खोजबीन शुरू की. उस क्रम में गुरुवार की सुबह पांच बजे पता चला कि उनके बेटे विकास महतो और गांव के ही सुदर्शन राय को गोली लगी है. इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गई है. दोनों शव को आरा सदर अस्पताल ले जाया गया है. उसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि उनका पुत्र विकास और सुदर्शन राय का शव पड़ा है. अस्पताल में ही पता चला कि फायरिंग में गांव के ही पूर्णमासी महतो को भी गोली लगी है. वहीं, इस घटना के बाद खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल का जायजा लिया. स्थलीय निरीक्षण के बाद कई निर्णय लिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें