रात में घर से बुला युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो आरोपित धराये
हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अभियुक्तों को अनाइठ से किया गिरफ्तार
आरा/ संदेश.
संदेश थाना अंतर्गत बेलाउर से नानसागर पथ पर बडीहा गांव से पूरब सूर्यमंदिर से सटे घर से बुलाकर शुक्रवार की रात गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में बताया जाता है कि विशाल कुमार संदेश थाना अंतर्गत ग्राम डीहरी में अपने नाना विंदेश्वर राय के घर रहता था. नाना के अनुसार मिथुन कुमार पिता सुरेंद्र सिंह शुक्रवार की रात फोन कर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. मृत विशाल के नाना के लिखित आवेदन के आधार पर स्थानीय संदेश थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके आधार पर कांड के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुअनि आशीष पाठक, शिवनाथ शर्मा, पुअनि अर्चना कुमारी, पुआअनि अविनाश कुमार, अभिमन्यु कुमार, सअनि श्रवण कुमार सिन्हा, सभी थाना संदेश तथा डीआइयू की टीम तथा सशस्त्र बल के साथ एक विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी आधार पर 24 घंटे के अंदर छापेमारी कर उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त मिथुन कुमार ग्राम डीहरी को घर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल को आरा के अनाइठ से बरामद किया है. वहीं घटना में संलिप्त दूसरे अभियुक्त को ग्राम खोलपुर निवासी सुदर्शन सिंह के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ मुसकी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्तों के पास से देसी पिस्टल मैगजीन सहित एक, कारतूस एक, खोखा दो, मोबाइल दो, मोटरसाइकिल एक बरामद किया गया. विशाल कुमार अपने नाना के घर ग्राम डीहरी रहता था. वैसे विशाल गड़हनी थाना क्षेत्र के बिसम्भरा गांव निवासी बृजकिशोर उर्फ मंजय सिंह का इकलौता पुत्र था. जिसको अभियुक्तों ने शनिवार की रात घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है