अगलगी की घटना में तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट
पीड़ित किसानों में छायी मायूसी
बिहिया. बिहिया प्रखंड के चकवथ गांव में रविवार को आग लगने की घटना में लगभग तीन एकड़ में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गयी. हालांकि आग लगने की घटना में बाद ग्रामीणों और दो छोटी फायर ब्रिगेड गाड़ी के कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग को बढ़ने से रोका गया. घटना में चकरही गांव निवासी नरेश यादव, नेतलाल यादव तथा रामजी धानुक की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी. जानकारी के अनुसार हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई के बाद खेत में पड़े पराली से भूसा बनाया जा रहा था. इसी दौरान पराली में आग लग गयी जो कि देखते हीं देखते समीप के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया. खेतों में आग फैलते देखकर हार्वेस्टर गाड़ी का चालक अपने वाहन समेत मौके से फरार हो गया. आग लगने की घटना को लेकर देर तक अफरा-तफरी मची रही.