आरा
. सिन्हा थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से वार्ड सदस्य व पति समेत पांच लोग जख्मी हो गये. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद वार्ड सदस्य पति की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं, सभी घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया.जानकारी के अनुसार घायलों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण इकोना गांव निवासी सह वार्ड सदस्य पति प्रभाकर सिंह, उनकी पत्नी सह वार्ड सदस्य कांति सिंह एवं पुत्र सुंदरम सिंह शामिल हैं, जो सिन्हा थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव में करीब 27 वर्षों से रहती हैं. जबकि दूसरे पक्ष से कुदरिया गांव निवासी निवासी स्व.शिव जनम सिंह के पुत्र राजेश सिंह एवं हेमंत सिंह का पुत्र विशाल सिंह शामिल हैं. इसमें कांति सिंह नर्मदा पंचायत के वार्ड नंबर 15 की वार्ड सदस्य हैं. इधर वार्ड सदस्य कांति सिंह ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में वह वार्ड सदस्य की चुनाव लड़ी थीं और एक वोट से चुनाव जीती थीं. उसी समय से उक्त लोगों से विवाद रहा चल रहा है. उन लोगों द्वारा बराबर कहा जाता है कि तुम चुनाव जीती है. हम तुम लोगों को नहीं छोड़ेंगे. कभी ना कभी तुम लोगों को मारेंगे-पीटेंगे. सुबह जब घर के बगल में ही दो पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे थे, तभी उनके पति प्रभाकर सिंह वहां गये और अपने मोबाइल फोन से फोटो व वीडियो बना रहे थे, तभी उक्त लोग वहां आये और कहने लगेगी तुम वीडियो और फोटो बना रहे हो. इसके बाद उन लोगों द्वारा उनकी पिटाई की जाने लगी. अपने पति को मार खाता देखा जब वे और उनका पुत्र सुंदरम सिंह बीच बचाव करने गये, तो उक्त लोगों द्वारा उनकी और उनके बेटे की भी जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनके पति प्रभाकर सिंह की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, जख्मी मां-बेटे का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जबकि दूसरे पक्ष के घायलों का कहना है कि जमीन को लेकर उन लोगों से कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा है. सोमवार की सुबह उसी विवाद को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उन लोगों द्वारा उन दोनों की पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. इसके बाद उनका इलाज आरा से अस्पताल में कराया गया. वहीं इस मामले में सिन्हा थानाध्यक्ष चंद्र शेखर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन नापी व सीमांकन को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा है. इन दोनों का मामला न्यायालय में भी चल रहा है. सोमवार की सुबह दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने लोगों को वहां पर बुलाया गया था. उसी बीच दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गये. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन व आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है