सड़क हादसे में दुधमुंहे बच्चे की मौत नाना-मामा समेत तीन लोग जख्मी
इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान बच्चे ने रास्ते में ही तोड़ा दम
आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो लख के समीप मंगलवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक पर सवार दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक चला रहा है उसका मामा व उसको साथ लेकर बैठे नाना समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद नवादा थाना गश्ती पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दो की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मृत दुधमुंहा बच्चा गड़हनी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी चंद्रभूषण यादव का 20 दिन का पुत्र है. जबकि घायलों में संदेश थाना क्षेत्र के जनेसरा गांव निवासी 50 वर्षीय मुक्तेश्वर सिंह व उनका 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एवं अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बसेयां गांव निवासी मदन राय का 21 वर्षीय पुत्र सौरभ राय है. इसमें मुक्तेश्वर सिंह मृत दुधमुंहे बच्चे के नाना व गोलू कुमार मामा लगता है एवं वर्तमान में मुक्तेश्वर सिंह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव में कई वर्षों से अपना मकान बनाकर रहते हैं. जबकि जख्मी सौरभ राय वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहरो लख गांव में अपना मकान बनाकर रहता है. इधर मृत दुधमुंहे बच्चे की नानी कलावती देवी ने बताया कि 20 नवंबर को वह महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल में पैदा हुआ था और जब वह पैदा हुआ, तो वह काफी कमजोर था और उसकी स्थित ठीक नहीं थी, जिसके कारण उसे उसी अस्पताल में आइसीयू में रखा गया था. तीन दिन पूर्व परिजन द्वारा उसे डिस्चार्ज कर उसके ननिहाल घर घोड़पोखर गांव ले जाया गया था. मंगलवार की दोपहर उसकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गयी, जिसके बाद उसके नाना मुक्तेश्वर सिंह और मामा गोलू कुमार द्वारा बाइक से उसे इलाज के लिए महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल लाया जा रहा था. जबकि सौरभ राय बहिरो लख के पास स्थित समोसे की दुकान से समोसा खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सौरभ राय से टकरा गयी, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर नवादा थाना गश्ती टीम फौरन वहां पहुंची और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आयी. जहां चिकित्सक ने देख दुधमुंहे बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायलों में प्राथमिक उपचार करने के बाद मृत बच्चे के मामा गोलू कुमार एवं सौरभ राय की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं जख्मी मृत बच्चे के नाना मुक्तेश्वर सिंह का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जाता है कि मृत बच्चा अपने दो भाई व एक बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां पिंकी देवी व एक भाई शिवम एवं एक बहन चांदनी है. घटना के बाद मृत बच्चे के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृत बच्चे की मां पिंकी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है