आरा.
चांदी थाना क्षेत्र के कोसीहान गांव में शुक्रवार की सुबह महिला द्वारा फोन पर बात करने का विरोध करने पर चाचा-भतीजे सहित तीन लोगों की जमकर उसकी पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति का हसुआं से बाएं हाथ की उंगली काट दी. इससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें परिजन द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में चांदी थाना क्षेत्र के कोसीहान गांव निवासी स्व.बुटन रजक के 36 वर्षीय पुत्र गणेश रजक, स्व.जोगिंदर रजक के 35 वर्षीय पुत्र डब्ल्यू रजक एवं मुन्ना रजक का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं. तीनों रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं. इधर राहुल कुमार ने बताया कि उसकी चाची गुड़िया गांव के ही दीपक चौधरी नामक व्यक्ति से फोन पर काफी दिनों से बातचीत करती है, जिसको लेकर उसके चचेरे भाई अमित ने इसकी जानकारी अपनी मां को दे दी. इसके बाद अमित की मां के द्वारा गुड़िया को समझने-बुझाने लगी. तभी गुड़िया ने उक्त युवक दीपक चौधरी को फोन कर इसकी जानकारी दे दी, जिसको लेकर गुरुवार की शाम उक्त युवक दीपक चौधरी द्वारा अमित कुमार की पिटाई की गयी थी. हालांकि बात खत्म हो गयी थी. शुक्रवार की सुबह जब राहुल कुमार का छोटा भाई रोहित कुमार पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था, तभी उकर युवक द्वारा घेर कर उसे पीटा जाने लगा. सूचना पाकर जब वे लोग पूछताछ करने पहुंचे तो उक्त लोगों द्वारा तीनों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गयी. मारपीट के दौरान उसके द्वारा उसके चाचा गणेश रजक के बाएं हाथ पैर हसुआं से वार कर दिया गया, जिससे उनकी एक उंगली कट गयी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी राहुल कुमार ने गांव के ही उक्त युवक दीपक चौधरी पर उसके चाची से फोन पर बात करने का विरोध करने पर तीनों को मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है