19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान उठाने के विवाद में मारपीट, आठ जख्मी

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के झोकीपुर गांव में बुधवार की शाम हुई घटना

आरा

. कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के झोकीपुर गांव में धान उठाने के विवाद को लेकर एक ही परिवार के आठ लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई. जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के झोकीपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह, उनका पुत्र राहुल सिंह,स्व भीरगु नाथ महतो के पुत्र कमलेश कुमार महतो, किशोरी प्रसाद सिंह का पुत्र मुकेश रंजन, कमलेश कुमार महतो का पुत्र अभिषेक कुमार,पुत्री इंदु कुमारी,किशोर प्रसाद सिंह की पत्नी फूलापति देवी एवं उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के डोकटी थाना क्षेत्र के संदीप कुमार का पुत्री प्रिया मौर्य शामिल है. इधर अभिषेक कुमार ने बताया कि चार कट्ठा जमीन को लेकर करीब दो वर्ष से पट्टीदार से ही विवाद चल रहा है. उसी जमीन पर उन लोगों ने धान की फैसले की गई थी. जिसे उन लोगों को द्वारा चार दिन पूर्व काटा गया था और धान का बोझ खेत में ही रख दिया गया था. बुधवार की शाम जब वे लोग धान का बोझ खेत से उठाने गये. उक्त पट्टीदार द्वारा धान उठाने से मना किया जाने लगा और कहा जाने लगा कि यह खेत हम लोगों का है. इसी बात लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई जिसके बाद उक्त पट्टीदार द्वारा सभी लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई. जिससे सभी जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी ओर जख्मी अभिषेक कुमार ने उक्त पट्टीदार के लोगो पर ही पूर्व से चले आ रहे चार कट्ठा जमीन एवं धान उठाने से मना का विरोध करने पर सभी लोगों को लाठी-डंडों से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें