सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी

चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार के समीप सोमवार की सुबह हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:57 PM
an image

आरा.

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार के सभी सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी हो गये. जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी हिरम राम का 22 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राम, गवारी राम का 35 वर्षीय पुत्र निर्मल राम एवं अलाह राम का 40 वर्षीय पुत्र विजय राम शामिल है. इधर निर्मल राम ने बताया कि वह अपने दोस्त वीरेंद्र राम एवं विजय राम के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से आरा आ रहा था. उसी दौरान गड़हनी बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें चकमा दे दिया, जिससे उनकी बाइक का अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे वह तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इस हादसे में वीरेंद्र राम को काफी गंभीर चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version