डाक विभाग के ब्रांच पोस्ट मास्टर की पिटाई, गंभीर
टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां गांव में मंगलवार की शाम हुई घटना
आरा
. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां गांव में मंगलवार की शाम डाक विभाग के एक ब्रांच पोस्ट मास्टर की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. उसके बाद सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार जख्मी ब्रांच पोस्टमास्टर टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां गांव निवासी शिव देव सिंह के 23 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार सिंह हैं और वह विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर हैं एवं वर्तमान में दौलतपुर गांव स्थित डाकघर में कार्यरत हैं. इधर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि वह हर रोज की तरह मंगलवार की शाम भी अपने दौलतपुर डाक ब्रांच से ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे थे, तभी मझौवां गांव में ही बीच रास्ते में मुहल्ले के ही दो युवकों ने घेर लिया और बिना कुछ बोले उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद डायलॉग 12 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी तरफ जख्मी ब्रांच पोस्टमास्टर श्रवण कुमार सिंह ने अपने पड़ोस के ही दो युवकों पर हाथ में पहनने वाले कड़े से मारकर खुद को जख्मी करने का आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने अपने उक्त दोनों युवकों से किसी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है