सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्त जख्मी

नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की रात हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:43 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी हो गये. जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैठानपुर गांव निवासी स्व.शिवजी सिंह का 25 वर्षीय पुत्र संतोष उर्फ करिया सिंह, उसी गांव के निवासी स्व. प्रह्लाद साव का 30 वर्षीय पुत्र रतन कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी स्व.राजेंद्र यादव का 30 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव शामिल हैं एवं तीनों पेशे से राजमिस्त्री हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम वह चंदवा हाउसिंग से राजमिस्त्री का काम कर बाइक से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान चंदवा पेट्रोल पंप के समीप कीचड़ होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version