बच्चों के बीच हुए झगड़े में चाचा भतीजा समेत तीन की पिटाई
बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव में शुक्रवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव में शुक्रवार की दोपहर बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी गयी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी मो.इकबाल का 20 वर्षीय पुत्र मो. साहब, मो.इस्लाम का 28 वर्षीय पुत्र मो. शहाबुद्दीन एवं स्व.रहमतुल्ला अली के 38 वर्षीय पुत्र मो.इम्तेयाज आलम है एवं वह तीनों रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं. इधर घायलों ने बताया कि उनके घर के बच्चे एवं पड़ोसी के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर उनके बीच तीखी नोकझोक हुई, जिसके बाद उक्त पक्ष लोगों के द्वारा तीनों लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है