Loading election data...

दूल्हे की कार ने सवारी से भरे टोटो में मारी टक्कर, टोटो चालक की मौत

कारीसाथ गांव के मोड़ समीप हुई घटना, मृतक की पत्नी सहित छह जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:58 PM

आरा.

आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव के मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर अनियंत्रित दूल्हे की ऑल्टो कार ने सवारी से भरे टोटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में टोटो चालक की मौत हो गयी.वह इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया. जबकि ऑटो पर सवार मृत चालक की पत्नी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों काे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरपुर मरवटिया गांव निवासी स्व.काली महतो के 65 वर्षीय पुत्र राम बाबू सिंह हैं. वह बाजार समिति स्थित एफसीआइ गोदाम में अर्ध सरकारी के रूप में अंसलरी (बोरा सिलने का काम करते थे). जबकि घायलों में टोटो पर सवार उनकी पत्नी मंजू देवी, उसी गांव के निवासी बलिराम पासवान, उनकी पत्नी एवं तीन अन्य लोग शामिल हैं. इधर मृतक के भाई मुन्ना सिंह ने बताया कि वे लोग गांव के ही बलिराम पासवान की बेटी का प्रसव कराने के लिए आरा सदर अस्पताल आये थे. प्रसव कराने के बाद जब सभी लोग टोटो से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान कारीसाथ गांव के मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित दूल्हा की ऑल्टो कार ने उनके टोटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें टोटो चालक राम बाबू सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि ऑटो पर सवार उनकी पत्नी समेत आधा दर्जन अन्य लोग भी जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देखकर राम बाबू सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जख्मी उनकी पत्नी मंजू देवी, उसी गांव के निवासी बलिराम पासवान,उनकी पत्नी एवं तीन अन्य लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इसके पश्चात परिजनों को इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर नगर थाना कइ पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी मंजू देवी,दो पुत्री पुष्पा कुमारी,किरण कुमारी व दो पुत्र संजय महतो एवं रामजी महतो है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी मंजू देवी एवं परिवार के सभी सदस्य का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version