आरा.
धोबहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव में शुक्रवार की शाम संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर सगे भाइयों की पिटाई कर दी गयी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में धोबहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव निवासी स्व.राम प्रवेश शुक्ला के 34 वर्षीय पुत्र मनीष शुक्ला, 32 वर्षीय पुत्र अनु शुक्ला एवं 50 वर्षीय टुनटुन शुक्ला शामिल हैं. इधर अनु शुक्ला ने बताया कि उन लोगों का पैतृक घर शुक्लपुरा गांव में है, लेकिन उन्होंने गजियापुर गांव में भी अपना घर बनाया है और वे लोग वहीं रहते हैं. बड़े भाई से कुछ महीनों से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है. शुक्रवार की शाम जब वह तीनों भाई अपने गांव गजियापुर से शुक्लपुरा गांव गये, तभी उनके बड़े भाई से कहासुनी हुई. इसके बाद पूर्व के विवाद ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद उक्त बड़े भाई ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर तीनों की पिटाई कर दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, दूसरी तरफ अनु शुक्ला ने अपने बड़े भाई निकू शुक्ला व उनके बेटे चंदन शुक्ला सहित उनके परिवारवालों पर खुद को फसुली व अपने दोनों भाइयों को लाठी-डंडों से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है