अनियंत्रित होकर सवारियों से भरा ऑटो पलटा, तीन जख्मी

आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप बुधवार की दोपहर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:17 PM

आरा.

आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप बुधवार की दोपहर सवारी से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार चचेरे भाई व चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये. इसके बाद घायलों में एक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जबकि अन्य दो लोगों का इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टिकटी गांव निवासी दसई प्रसाद का 13 वर्षीय पुत्र सागर कुमार, अनिल राम का 30 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार एवं एक ऑटो चालक शामिल है. इसमें सागर कुमार एवं अनिल राम रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वे तीनों जगदीशपुर नयका टोला से वापस अपने गांव जा रहे थे. उसी बीच दुलौर गांव के समीप उनकी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद घायलों में सागर कुमार को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल ले गया. वहीं, उसके चचेरे भाई विशाल कुमार एवं ऑटो चालक का इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में ही कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version