पीरो.
अंबिकापुर से आ रही एक यात्री बस सोमवार की सुबह औरंगाबाद के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी है. इस घटना में यात्री बस पर सवार दर्जनों लोग जख्मी हो गये हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में हसनबाजार निवासी भरत गुप्ता, उनकी माता सुशीला देवी और भरत गुप्ता का 10 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार भी शामिल हैं. इनमें भरत गुप्ता और उनके पुत्र प्रेम की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार हसनबाजार निवासी शिवलाल साह के पुत्र भरत गुप्ता अपनी माता सुशीला देवी और पुत्र प्रेम कुमार के साथ अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) में अपने भाई लक्ष्मण गुप्ता के घर गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद तीनों सोमवार की सुबह शिवम नामक यात्री बस से वापस अपने घर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में उक्त यात्री बस औरंगाबाद के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गयी. इस घटना में भरत गुप्ता, प्रेम कुमार और सुशीला देवी समेत दर्जनों की संख्या में लोग जख्मी हो गये, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आयी हैं. जानकारी के अनुसार इस घटना में जख्मी हुए लोगों को औरंगाबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भरत गुप्ता और उनके पुत्र प्रेम कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को पटना रेफर कर दिया है. इधर इस घटना की खबर मिलते ही हसनबाजार में भरत गुप्ता के परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. परिवार के लोग अपने परिजनों की स्थिति जानने को ले आतुर नजर आये. वहीं घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की खबर मिलते ही भरत गुप्ता के परिवार के लोग औरंगाबाद के लिए रवाना हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है