पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत, युवक जख्मी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव स्थित ब्रह्म बाबा के समीप हुई घटना
आरा.
आरा-सिन्हा मुख मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव स्थित ब्रह्मा बाबा के समीप सोमवार की दोपहर बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सवार महिला समेत दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर बैठी महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं, घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मृतका कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव निवासी हरेराम चौधरी की 50 वर्षीया पत्नी फुलवंती देवी है. जबकि जख्मी युवक उसी गांव के निवासी द्वारका चौरसिया के 40 वर्षीय पुत्र अनिल चौरसिया है. इधर मृतका के पति हरेराम चौधरी ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह गांव के ही अनिल चौरसिया के साथ बाइक पर बैठकर नवादा थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड स्थित गैस एजेंसी में गैस कनेक्शन लेने के लिए आयी थी. जब वह उनके साथ बाइक से वापस लौट रही थी. उसी दौरान पिरौटा गांव स्थित ब्रह्मा बाबा के समीप पीछे से आ रहे बेलगाम पिकअप वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी पत्नी फुलवंती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहे उनके गांव के अनिल चौरसिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंची सूचना मिलते स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्री पिंकी देवी, रिंकी देवी एवं एक पुत्र नीतीश कुमार है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है