आपसी मारपीट के दौरान एक छात्र ने दूसरे का सिर फोड़ा
मीरगंज स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में सोमवार की सुबह हुई घटना
आरा.
टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज मुहल्ला स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में सोमवार की सुबह गाली गलौज करने के विवाद को लेकर दो छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद स्कूल के शिक्षकों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर डायल 112 नंबर पुलिस स्कूल में पहुंची और जख्मी छात्र को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आयी. जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ला निवासी दीपक साह का 15 वर्षीय पुत्र ईशु कुमार है एवं वह सातवीं कक्षा का छात्र है. इधर ईशु कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह स्कूल में ही एक लड़के द्वारा उसके परिवारवालों को गाली दी जा रही थी. जब उसने उसे गाली देने से मना किया, तो उक्त छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पहले पिटाई की. उसके बाद उक्त छात्र द्वारा अपने हाथ से कड़ा निकाल कर उसके सिर पर मार दिया गया, जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, दूसरी ओर जख्मी छात्र ईशु कुमार ने अपने स्कूल के ही घूरन नामक छात्र पर अपने परिवारवाले को गाली देने व मना करने पर कड़ा से मारकर सिर फाड़ने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है