बाइक के साथ सहिला नदी में गिरा युवक, टूटा पैर
पुल के अभाव में बिजली के खंभे के सहारे नदी पार करते हैं ग्रामीण
गड़हनी.
स्थानीय नगर पंचायत वार्ड एक के तीन घरवा टोला जानेवाले रास्ते में मंगलवार को नदी पर रखा बिजली का पोल पार कर रहे व्यक्ति बाइक समेत बरसाती नदी सहिला में गिर गया, जिससे उसका पैर टूट गया. आसपास के लोग उसे नदी से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराये. घायल व्यक्ति नगर पंचायत वार्ड एक के तीन घरवा टोला निवासी गोवर्धन सिंह का 40 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार सिंह हैं. ज्ञात हो कि तीन घरवा टोला जानेवाले रास्ते में बरसाती नदी सहिला पर पुल के अभाव में ग्रामीण आपसी सहयोग से बिजली के खंभे का इस्तेमाल आने-जाने के लिए करते हैं. यहां के ग्रामीण लंबे अरसे से सड़क व पुल बनाने के लिए आवाज उठाते रहे हैं, जिसे अखबार ने भी कई बार प्रमुखता से प्रकाशित भी किया है, लेकिन आजतक इस पर पुल नहीं बना. आजादी के 75 वर्ष बाद भी गांव में जाने को ले कही से सड़क या पुल नहीं है. नदी पार कर ही गांव में जाना है. चाहे महिला हों, बुजुर्ग हों या बच्चा.सभी जान जोखिम में डालकर नदी पर रखे पोल पार कर गड़हनी पढ़ने या बाजार करने जाते हैं. नगर पंचायत गड़हनी वार्ड एक की पार्षद आरती कुमारी ने बताया कि पुल बनाने का प्रस्ताव हमने बोर्ड की बैठक में लाया था, जिसे सर्व सहमति से पारित कर दिया गया, लेकिन प्राकलन कार्यपालक पदाधिकारी को बनाना है. ग्रामीणों का कहना है कि जब दो चार लोगों का जान चला जायेगा, तब जाकर नदी पर पुल बनेगा. अब नगर पंचायत को स्थायी कार्यपालक पदाधिकारी मिला है. उनसे काफी उमीद है. पूरा विस्वास है आगमी बरसात से पहले पुल निर्माण करा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है